देश के नायकों की अंतिम विदाई आज, सी.डी.एस रावत को बेटियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

 


 तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में मृत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सभी 13 लोगों का आज अंतिम संस्कार होना है। जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में आज दोपहर बाद होगा। इससे पहले उनके शवों को घर पहुंचाया गया है, जहां आम लोग  भी अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा लखविंदर सिंह लिड्डर का सुबह ही अंतिम संस्कार होना है। ब्रिगेडियर को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत कई हस्तियां पहुंची हैं। राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि के बाद लिड्डर के परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत को बेटियों कृतिका और तारिणी ने दी श्रद्धांजलि।

दिल्ली: ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 8 दिसंबर को तमिलनाडु हादसे में उऩकी जान चली गई थी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बरार स्क्वेयर में हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर को श्रद्धांजलि दी। कुछ देर में उनका अंतिम संस्कार होना है।

टिप्पणियाँ

Popular Post