श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा आज से शुरू, हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
देहरादून: श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा आज से विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई है। श्रावण कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से लेकर चतुर्दशी तक चलने वाली इस यात्रा में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ और अन्य तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कूच करेंगे। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से आने वाले कांवड़ियों की संख्या हर वर्ष की तरह इस बार भी असंख्य बताई जा रही है। इन चौदह दिनों के दौरान हर की पैड़ी समेत पूरे हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है। श्रावण मास हिंदू धर्म में भगवान शिव की उपासना का सबसे पावन महीना माना जाता है। इस मास में शिवभक्तों की तीन प्रमुख महायात्राएं होती हैं—कांवड़ यात्रा, बाबा अमरनाथ यात्रा और कैलाश मानसरोवर यात्रा। ये तीनों यात्राएं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। जहां अमरनाथ यात्रा और कैलाश मानसरोवर यात्रा पर्वतीय और कठिन मार्गों से जुड़ी होती हैं, वहीं कांवड़ यात्रा जनसामान्य की भागीदारी और सामूहिक भक्त...