आगामी शिवरात्रि पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग का किया निरीक्षण
पौड़ी : शिवरात्रि की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने गरुड़ चट्टी से लेकर नीलकंठ तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नीलकंठ पहुंचकर अधिकारियों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली। इसके उपरांत उन्होंने नीलकंठ से लेकर लक्ष्मण झूला तक पैदल मार्ग पर अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई का जायजा लिया।शनिवार को जिलाधिकारी ने शिवरात्रि की तैयारियों के दृष्टिगत लक्ष्मण झूला से नीलकंठ तक के सड़क व पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने गरुड़ चट्टी से नीलकंठ के बीच चार स्थानों पर क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नीलकंठ महादेव में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व साफ-सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने एएमए जिला पंचायत को निर्देश दिएकि नीलकंठ क्षेत्र में बड़े कूड़ेदान लगवाने के साथ-साथ सफाई कर्मियों की समय से तैनाती करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय