निकाय चुनावों में भाजपा को मिल रहा अभूतपूर्व जन समर्थन : महाराज
पौड़ी : निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को पूरे राज्य में जनता-जनार्दन का अभूतपूर्व समर्थन एवं आर्शीवाद मिल रहा है। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता भाजपा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विकास को प्राथमिकता देने वाली कार्यशैली से परिचित है। निश्चित तौर पर निकाय चुनाव में भी हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा और ट्रिपल इंजन सरकार बनने से विकास कार्यों में और भी अधिक गति आएगी। उक्त बात भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत और पार्टी सभी वार्ड प्रत्याशियों के सर्मथन में बस स्टैंड पर आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए जरूरी है कि निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का पररचम लहराये और ट्रिपल इंजन की सरकार बने। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड ...