आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज के सानिध्य में हुआ लोकार्पण समारोह


 

देहरादून: : परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 9 सितम्बर को श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रयोगशाला भवन का भूमि पूजन तथा सबमर्सिबल पंप का लोकार्पण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और स्वागत गीत से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी सुंदर और भावपूर्ण प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के सौजन्य से निर्माणाधीन विज्ञान प्रयोगशाला भवन का भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री आर.के. जैन और सचिव श्री जे.एस. रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक आयोग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्तियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग सदैव विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।

विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की ओर से उन सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से विद्यालय में सबमर्सिबल पंप की व्यवस्था संभव हो पाई। समिति ने कहा कि यह सहयोग न केवल विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करता है, बल्कि विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण भी सुनिश्चित करता है।

समारोह में आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों को जीवन में अहिंसा का मार्ग अपनाने और सात्विक भोजन करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करें तो वे समाज और राष्ट्र के लिए आदर्श नागरिक बन सकते हैं। उनके प्रेरक संदेश से उपस्थित छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. शुभि गुप्ता, नरेश चंद जैन, मधु सचिन जैन सहित प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने इसे एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी अवसर बना दिया।

टिप्पणियाँ