ट्रक अनियंत्रित होकर तोड़ गया शोरूम की बाउंड्री वॉल
देहरादून : मोहब्बेवाला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक सड़क किनारे बने एक कार शोरूम की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। हादसा इतना जोरदार था कि शोरूम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और अंदर खड़ी कई नई कारों को भी नुकसान पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक काफी तेज गति से आ रहा था और मोड़ पर चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। तेज रफ्तार में फिसलते हुए ट्रक सीधे शोरूम की बाउंड्री से टकराया और दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
गनीमत यह रही कि हादसे के समय शोरूम बंद था और अंदर कोई कर्मचारी या ग्राहक मौजूद नहीं था। यदि उस समय शोरूम खुला होता और लोग वहां मौजूद होते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन शोरूम में खड़ी कारों को भारी नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सुबह-सुबह भारी वाहनों की तेज रफ्तार से आवाजाही आम बात है और इससे सड़क हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाए और स्पीड कंट्रोल के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। शोरूम प्रबंधन ने भी क्षति का आकलन शुरू कर दिया है। घटना ने एक बार फिर शहर में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की समस्या पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
टिप्पणियाँ