नेपाल हिंसा: झड़पों में अब तक 19 की मौत, 300 से अधिक लोग घायल
नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है। राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में ज़ेनरेशन ज़ेड प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों के बीच प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल की पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ने पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफ़ा दे दिया। उनका इस्तीफ़ा उस समय आया जब गुस्साए प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में घुस गए। कई दिनों से जारी संघर्ष में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, ओली इस्तीफ़े के बाद देश छोड़ने की तैयारी कर सकते हैं और उनके लिए दुबई जाने की संभावना पर विचार चल रहा है। इस बीच उन्होंने कार्यकारी ज़िम्मेदारियाँ उप-प्रधानमंत्री को सौंप दी हैं। इस्तीफ़े से कुछ घंटे पहले ही प्रदर्शनकारियों ने उनके बालकोट स्थित निजी आवास में आग लगा दी और सोमवार को हुई मौतों व घायलों की जवाबदेही की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने विपक्षी नेता पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, गृह मंत्री और संचार मंत्री समेत कई नेताओं के घरों पर भी हमला किया और तोड़फोड़ की। आंदोलन तब और तेज़ हो गया जब सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया। अधिकारियों ने इसे गलत सूचनाओं पर रोक लगाने का प्रयास बताया था, लेकिन युवाओं में पहले से व्याप्त भ्रष्टाचार और असंतोष के बीच इस कदम ने आग में घी का काम किया। सोमवार को हिंसा अपने चरम पर पहुँच गई जब पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में भारी जनहानि हुई।
टिप्पणियाँ