असम से 2500 किलोमीटर की यात्रा कर काशीपुर पहुंचा शहीदी नगर कीर्तन
ऊधमसिंह नगर : जिले के काशीपुर में मंगलवार को गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे और संगत के साथ जुड़कर दर्शन किए। सीएम धामी सुबह गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित किया और उनके साथ मुलाकात भी की।
शहीदी नगर कीर्तन असम से लगभग 2500 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद सोमवार देर रात गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचा। यह नगर कीर्तन 21 अगस्त को असम के गुरुद्वारा घुबड़ी साहिब से शुरू हुआ था और बंगाल व उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होते हुए काशीपुर पहुंचा। इसमें ज्ञानी केव सिंह, ग्रंथि दरबार साहिब अमृतसर, रागी जत्थे, थड़ी जत्थे सहित लगभग 200 श्रद्धालु शामिल रहे।
गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब को इस मौके पर भव्य रूप से सजाया गया। सुबह 10 बजे संगत दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह संगत स्वार और मुरादाबाद होते हुए रात गढ़ में सिंह सभा गुरुद्वारा में विश्राम करेगी। यात्रा 25 नवंबर को पंजाब के गुरुद्वारा श्री आनंदपुर साहिब में समाप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और पूरे वातावरण में श्रद्धा और भक्ति का भाव देखने को मिला।
टिप्पणियाँ