बहराइच-भारत नेपाल सरहद पर साढ़े नौ करोड़ की चरस बरामद

 



बहराइच-भारत नेपाल सरहद पर साढ़े नौ करोड़ की चरस बरामदबहराइच/ भारत- नेपाल की सरहद पर कार में छिपाकर ले जाई जा रही 31.370 किग्रा चरस बरामद की गई है। सशस्त्र सीमा बल की 42 वीं बटालियन रुपईडीहा बार्डर आउट पोस्ट के जवानों व एनसीबी लखनऊ की संयुक्त टीम ने दोनों तस्करों को धर दबोचा। बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 9.42 करोड़ आंकी गई है। तस्करों से पूछताछ चल रही है। एसएसबी की रुपईडीहा बार्डर आउट पोस्ट व एनसीबी की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात  एक कार को रोका। कार में दो नेपाली युवक सवार थे। कार की गहनता से तलाशी ली गई, तो  उसमें 31.370 किग्रा चरस बरामद हुई।  बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 9,41,10,000 आंकी गई है। कुल सीजर 9.49 करोड़ का है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के डांग जिले के तुलसीपुर, वार्ड नम्बर 11, नगर पालिका बेलटुकरा निवासी ज्ञानेंद्र व तिलक प्रसाद के रूप में हुई है।बटालियन के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों व चरस को एनसीबी के हवाले कर दिया गया है। ज्ञानचंद्र इन दिनों हरियाणा प्रांत के पंचकुला के हाउस नम्बर 92, सेक्टर 12 में रहकर काम कर रहा था।


टिप्पणियाँ

Popular Post