चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, सोना हुआ और सस्ता

 



नई दिल्ली/दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 215 रुपये की गिरावट के साथ 44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 44,430 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 3,600 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 34,000 रुपये प्रति इकाई पर पहुँच गई। चांदी हाजिर 312 रुपये लुढ़ककर 46,838 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा 907 रुपये टूटकर 45,343 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमशः 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई के भाव पर स्थिर रहे। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे रू-सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम  44,600 रुपये,सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 44,430 रुपये,चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 46,838 रुपय,े चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 45,343 रुपये,सिक्का लिवाली प्रति इकाई  970 रुपये, सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये, गिन्नी प्रति आठ ग्राम. 34,000 रुपयै ,कोरोना के कहर से दुनियाभर के शेयर बाजारों फैली महामारी का असर सोने-चांदी की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजार में गुरुवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा। सोना (24 कैरेट) प्रति दस ग्राम 350 रुपये लुढ़क कर 44,350 रुपये रहा। जबकि चांदी (999 टच) भी 900 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 46,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। उत्तराखंड के देहरादून सर्राफा मण्डल, देहरादून के मीडिया प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र ढल्ला ने बताया कि लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट आने के कारण अन्य धातुओं में गिरावट जारी है। सोना और चांदी का बाजार भाव इस प्रकार रहा-सोना 22 कैरेट, 40,620 प्रति 10 ग्राम ,सोना 18 कैरेट,33,710 प्रति 10 ग्राम, सोना 14 कैरेट, 26,610 प्रति 10 ग्राम गिन्नी, 35,480 प्रति आठ ग्राम,चाँदी सिक्का 570 प्रति 10 ग्राम चाँदी, 470 प्रति 10 ग्राम। वायदा बाजार में सोने के भाव 30 रुपये घटकर 43,325 रुपये प्रति 10 ग्राम विदेश में कमजोर मांग के चलते घरेलू बाजार में सटोरियों के सौदे काटने से गुरुवार को वायदा बाजार में सोने के भाव में 30 रुपये की गिरावट आई और यह 43,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 30 रुपये या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,325 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। इसमें 2,865 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह जून डिलीवरी के लिए सोने का भाव 20 रुपये या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 449 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वायदा बाजार में चांदी फिसली वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते गुरुवार को वायदा बाजार में चांदी 377 रुपये घटकर 45,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मई डिलीवरी के लिए चांदी के सौदे 377 रुपये या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,449 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गए। इसमें 3,962 लॉट के लिए कारोबार हुआ।इसी तरह जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 347 रुपये या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,924 रुपये प्रति किलो रहा। इसमें 58 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.20 प्रतिशत घटकर 16.58 डॉलर प्रति औंस हो गई। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संकेतों ने घरेलू बाजार को प्रभावित किया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,632.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।वहीं भाषा के मुताबिक राजधानी में बृहस्पतिवार को सोना 128 रुपये टूटकर 44,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। हालांकि, रुपये में गिरावट की वजह से सोने का नुकसान सीमित रहा।  बुधवार को सोना 44,618 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी की कीमत भी 302 रुपये के नुकसान से 46,868 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इससे पिछले सत्र में चांदी 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, श्श्दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 128 रुपये के नुकसान में कारोबार कर रहा था। हालांकि, रुपये में बड़ी गिरावट की वजह से सोने का नुकसान सीमित रहा।   अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे की गिरावट में था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुधार के साथ 1,645 डॉलर प्रति औंस पर था। हालांकि, चांदी 16.73 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। 


टिप्पणियाँ

Popular Post