मसूरी में बारिश के साथ तूफान चलने से जन जीवन हुआ प्रभावित

 





देहरादून/मसूरी/ गुरूवार को पर्यटन नगरी मसूरी में सुबह से ही मौसम का मिजाज पल पल बदलता रहा।सुबह खिली हल्की धूप के बाद दोपहर दो बजे करीब मौसम के अचानक करवट बदलते ही आसमान में काले बादल छा गये व शहर में बारिश के साथ ही तेज तूफान चलना शुरू हो गया,जिससे ठंड बढ गई। वहीं शाम पांच बजे करीब बारिश के साथ ही ओले व तेज तूफान चलना शुरू हो गया,जिसके चलते अधिकांश पर्यटक भी होटलों की ओर लौट गये जिससे मालरोड़ पर कम ही पर्यटक नजर आये।वहीं शहर में चारों ओर कोहरा पसर गया,जिससे सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ी। वहीं दूसरी ओर पर्यटक स्थल धनोल्टी में भी सुबह के समय खिली हल्की धूप के बाद अपराहन तीन बजे करीब मौसम के करवट बदलते ही बारिश के साथ ही तेज हवायें चलनी शुरू हो गई,जिससे कपकंपाती ठंड से आम जन जीवन प्रभावित हो गया। वहीं तापमान में आई भारी गिरावट के चलते देर रात तक बर्फबारी होने की संभावना भी बनी हुई है।


टिप्पणियाँ

Popular Post