धरना दे रहे बेरोजगार की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती


देहरादून/फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सौरभ रावत की बुधवार सुबह तबियत बिगड़ गयी। उनको दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। अरविंद वर्मा और शुभम सैंनी ने आमरण अनशन शुरू किया।  बुधवार को परेड ग्राउण्ड धरना स्थल पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर उत्तराण्ड बेरोजगार संगठन का धरना जारी रहा। संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि सरकार परीक्षा रद्द नहीं करना चाहती है। घपले के कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।उनका कहना है बेरोजगारों की आवाज कुचलने के लिये आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सरकार जब तक  परीक्षा रद्द नहीं करती बेरोजगारों का आंदोलन जारी रहेगा। इसके अलावा सरकार धरना स्थल को भी दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहती है। जिससे बेरोजगार की आवाज को सख्ती से कुचला जा सके। एसडीएम गोपाल बिनवाल का कहना है धरने स्थल से आंदोलनकारियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा। इस अवसर पर सुरेश, प्रवेश जोशी, यशपाल राणा, प्रदीप राणा, सौरभ रावत , अमित तोमर, सुशील कैंतुरा आदि मौजूद।


 


टिप्पणियाँ

Popular Post