हड़ताल-रायपुर के बीडीओ से भिड़े हड़ताली कर्मचारी, जबरन ले गए साथ 

 



देहरादून/पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान हड़ताली सामान्य और ओबीसी कर्मचारी रायपुर ब्लॉक के बीडीओ से भिड़ गए। हड़ताली कर्मचारी उन्हें अपने साथ प्रदर्शन स्थल पर ले आए। इसके अलावा कार्य बहिष्कार की निगरानी के लिए बनाई गई टीम ने बुधवार को रायपुर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जाकर वहां काम कर रहे सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया। जिला संयोजक मुकेश बहुगुणा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यालयों में गई टीम दोपहर में रायपुर खंड कार्यालय पहुंची और यहां पर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को दफ्तर छोड़ने को कहा। टीम में शामिल जिलाध्यक्ष आशुतोष सेमवाल, सुभाष रतूड़ी, पीएस भंडारी, मुकेश ध्यानी, चंदकिशोर नौटियाल, संजय गैरोला, रघुवीर बिष्ट शामिल थे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी धीरज सिंह रावत पर कार्यालय में मौजूद थे। हड़ताली कर्मचारियों ने उनके वहां होने पर आपत्ति जताई और उनसे भी कार्यालय छोड़ उनके साथ आने को कहने लगे। इस बीच उनके साथ धक्का मुक्की भी की गई। हड़ताली कर्मचारी इसके बाद उन्हें जबरन बस में बिठाकर अपने साथ ले गए। जिला संयोजक मुकेश बहुगुणा ने कहा कि इस प्रकरण के बाद धीरज रावत दिनभर उनके साथ ही रहे। मुकेश बहुगुणा के अनुसार, हड़ताल के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों में निगरानी के लिए दो सचल टीमें बनाई गई हैं। बुधवार को इनमें से एक टीम रायपुर विकास खंड कार्यालय, भोपालपानी स्थित खनिज निदेशालय, मत्स्य निदेशालय, खादी ग्रामोद्योग निदेशालय और रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय भी गई। इनमें से मत्स्य निदेशालय से भी कुछ कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाला गया। बीडीओ धीरज सिंह रावत ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी सीडीओ को दी। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में वह कार्यालय में नहीं बैठ पाएंगे। बीडीओ ने कहा कि अभी हड़ताल में किसी जगह के बीडीओ-एबीडीओ शामिल नहीं हैं। संगठन न होने के कारण इस सम्बंध में हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत नहीं हो पा रही है। 


टिप्पणियाँ