मेरठः जिंदगी पर भारी पड़ी होली, हुड़दंग में गईं 28 जानें 

 



मेरठ/होली का हुड़दंग, खुमारी और तेज रफ्तार जिंदगी पर भारी पड़ गई। हादसे दर हादसे होते रहे और लोग सड़कों पर दम तोड़ते रहे। मेरठ और आसपास के जिलों में हुए अलग-अलग हादसों में पिछले दो दिनों में करीब 28 लोगों की मौत हो गई। मारपीट और संघर्ष की घटनाएं भी होली के रंग में भंग डालती रही।
मेरठ में मंगलवार को शहर में गंगानगर और टीपी नगर क्षेत्र में सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। देहात क्षेत्र में चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है। एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हुई। वाहनों की मामूली टक्कर लगने और रंग डालने पर दो समुदाय के लोगों के बीच कई जगहों पर मारपीट हुई। आठ जगहों पर दो वर्गों के बीच टकराव हुआ है, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए।बिजनौर में दुल्हैंडी के दिन जिले में अलग-अलग हुए हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। नजीबाबाद क्षेत्र में होली का जुलूस देखती 10 वर्षीय लड़की की करंट से मौत हुई। शेरकोट के खो बैराज में डूबने से दो युवकों की भी जान चली गई।मुजफ्फरनगर में हुए हादसों में किशोर सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जानसठ में अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजनौर के गांव बहादरपुर निवासी युवक की मौत हुई। गांव मीरापुर दलपत के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। भोपा-लक्सर मार्ग और छपार क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई। छपार के गांव खिंदडिया में भी एक युवक की हादसे में जान गई।सहारनपुर में पिछले दो दिनों में हुए सड़क हादसों में छह माह की बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई। शहर के मंडी समिति तिराहे के अलावा बड़गांव और नकुड़ क्षेत्र में यह हादसे हुए हैं। मरने वालों में बच्ची के अलावा अन्य लोग बाइकों पर सवार थे। होलिका दहन और होली खेलने के बाद लौटते समय ये हादसे हुए हैं।बागपत के बड़ौत में बिनौली रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के सामने मंगलवार को दो बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें प्रमोद (35) निवासी सिरसली की मौत हो गई। शामली में आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में तीन बाइकें टकरा गईं, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। 


टिप्पणियाँ

Popular Post