लखनऊ/ पूजा ढिल्लन नाम की क्रूर महिला ने कुत्ते के बच्चों को पैरों तले कुचला,वीडियो बनाकर किया वायरल, मुकद्दमा दर्ज


लखनऊ/ पूजा ढिल्लन नाम की क्रूर महिला ने कुत्ते के बच्चों को पैरों तले कुचला, वीडियो बनाकर किया वायरल, मुकद्दमा दर्ज


वायरल वीडियो में दिख रहा हैकि एक महिला कार में बैठी है और वह अपने पैर से कुत्ते के बच्चे को दबाए हुए है. पहले तो क्रूर महिला पैर से धीरे-धीरे कुत्ते के छोटे बच्चों को मरती है. फिर पूरी ताकत से उसके मुंह को अपने हाई-हील वाली सैंडल से कुचलने लगती है. जिससे बच्चा चिल्लाने लगता है. इसी तरह एक नया वीडियो में दूसरा कुत्ते का बच्चा है. उसमें भी वह ठीक उसी तरह पैर से कुचलकर उसे मारने की कोशिश करती है. बाद में कुत्ते के बच्चे की मौत हो जाती है.


आपको बता दें कि लखनऊ में दो पशु क्रूरता वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दोनों वीडियो में एक कार में बैठी महिला कुत्ते के बच्चो को पैर से कुचलकर मारने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा हैकि शावक के साथ क्रूरता की हदे पार कर रही क्रूर महिला पूजा ढिल्लन है, जो लखनऊ के ओमेक्स सिटी की रहने वाली बताई जा रही है. फ़िलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. जिसके बाद विभूतिखंड थाने में क्रूर महिला के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहद एफआईआर दर्ज की गई है.


पुलिस इस मामले में महिला की शिनाख्त के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. इंस्पेक्टर विभूतिखंड संजय शुक्ला ने बताया हैकि कामना पांडे की तहरीर पर एफआईआर दर्ज विवेचना शुरू की जा रही है. मामले में जल्द आरोपी महिला की गिरफ़्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि पूजा ढिल्लन नामक महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 और एनिमल क्रुएलिटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है, जल्द ही क्रूर आरोप की महिला की गिरफ्तारी की जायेगी.


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ