देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बिगड़ी तबीयत, कोमा में गए


नई दिल्ली / देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में और जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं / सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी / मुखर्जी (84) का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है /


इस अवस्था में रक्त परिसंचरण मापदंड- रक्तचाप,हृदय और नाडी की गति, स्थिर और सामान्य होते हैं / पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी / उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई थी /


इसके बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था / अस्पताल ने एक बयान में कहा, प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में और जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं / उनके फेफड़ों में संक्रमण और गुर्दों की समस्या का इलाज जारी है / वह हेमोडायनामिक्ली स्थिर हैं /


मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था / अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे / इसके बाद उन्हें श्वांस संबंधी संक्रमण हो गया था / मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे हैं /


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ