लखनऊ/ एलडीएल का चला बुलडोजर, माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों की दो अवैध बिल्डिंगें जमीदोज


लखनऊ/ एलडीएल का चला बुलडोजर, माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों की दो अवैध बिल्डिंगें जमीदोज


लखनऊ विकास प्रधिकरण प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से गुरुवार की सुबह डालीबाग कॉलोनी में पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे कर बनाई गई इमारतों को ध्वस्त किया है. ये दोनों बिल्डिंगें पहले मुख्तार अंसारी की मां के नाम थे. बताया जा रहा है कि वर्तमान में यह इमारत उनके दोनों बेटों के नाम था, यह आदेश 11 अगस्त को जारी हुआ था. जिस समय में ये बिल्डिंग बनाई गई, उस समय के ​अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की बात की जा रही हैं, इतना ही नहीं अवैध कब्जे धारकों से बिल्डिंग ढहाने का जो खर्च आयेगा उसकी भी वसूली उन्हीं से की जायेगी.


मुख्तार अंसारी ने निष्क्रांत सम्पति पर कब्जा किया था, जिसका मतलब, यह सम्पति जिसके स्वामी 1956 से पहले भारत से पाकिस्तान चले गये थे.


गुरुवार सुबह व‍िधायक मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे को खाली कराने के ल‍िए एलडीए की टीम पूरी तैयारी से डाली बाग स्थित अवैध कब्जे वाले स्थान पर पहुँची, उनके साथ तकरीबन 250 से 300 पुलिसकर्मी थे, साथ ही 20 से अधिक जेसीबी मशीनें बिल्डिंग को जमीदोंज करने के लिए लगाई गई थी. इस दौरान एलडीए अधिकारियों ने गेट का ताला तोड़कर, वहां बने इमारतों से सामान को बाहर निकाल कर धवस्तीकरण की कार्रवाई की. इस दौरान मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर अंसारी के टावर पर झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भगाया, दोनों पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर दो मंजिला इमारत बना ली गयी थी. इससे पहले ये निर्माण राबिया अंसारी के नाम थी.


एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि नगर विकास अधिनियम की धारा 27 के तहत कार्रवाई की गई है. 11 अगस्त को शस्त्रीकरण आदेश जारी किया गया था. बताया हैकि अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से एफआईआर भी कराया गया था. एलडीए प्रशासन द्वारा बार-बार कहे जाने पर भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, जिसके बाद आज एलडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. यह कार्यवाही विकास प्राधिकरण के नियमावली के तहत की गई है.


आपको बता दें कि बाहुबली और माफियाओं की बेनामी संपत्तियों की जांच में जुटे अधिकारियों ने मुख्तार अंसारी के परिवारों की अवैध संम्पतियों पर शिकंजा कसा है. हजरतगंज व उससे जुड़े इलाकों की 19 संपत्तियों में अब मुख्तार को खंगाला जा रहा है. इसमें बारह संपत्तियां हजरतगंज-रामतीर्थ वार्ड और नौ संपत्तियां राजा राममोहन राय वार्ड में हैं. एलडीए ने प‍िछले माह लालबाग में बाहबुली मुख्तार अंसारी से जुड़े एक अवैध निर्माण का बेसमेंट को सील क‍िया था. ये इमारत रईस अहमद के नाम पर थी, वहीं सूत्र बताते हैंकि यह इमारत मुख्तार अंसारी के नाम था. जो भी हो पर उत्तर प्रदेश सरकार माफियों पर नकेल डालने की कोशिशों में जुटी हुई हैं.


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post