आधार कार्ड बनवाने को करना पड़ रहा भारी परेशानी का सामना, लम्बी लाइनों में करना पड़ रहा घण्टो का इंतजार


ऊधमसिंह नगर / बड़ी संख्या में लोग डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।


जिले के 1200 सीएससी सेंटरों और विभिन्न बैंकों में आधार कार्ड बनाने का कार्य कोरोना काल में शुरू नहीं हो पाए हैं। इससे लोगों को कई दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।


डाकघरों में मात्र एक दिन में 20 आधार कार्ड ही बन रहे हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा है। इसके साथ ही डाक कर्मी भी बढ़ती भीड़ से परेशान हैं।


जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर नौकरी के लिए दस्तावेजों में आधार कार्ड लगाना अनिवार्य है। ऐसे में सुबह आठ बजे से ही डाकघरों में आधार टोकन लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। जिले में रुद्रपुर, काशीपुर, किच्छा, खटीमा और जसपुर के डाकघरों में आधार कार्ड का नवीनीकरण कार्य और आधार कार्ड बन रहे हैं।


डाकघर के कर्मचारियों के अनुसार एक दिन में 20 आधार कार्ड बनने की बात कहने के बावजूद आधार सेंटरों के बाहर लोगों की भीड़ लग रही है। इससे कर्मचारियों को भी संक्रमण का खतरा है। जिले में सिर्फ डाकघरों में आधार कार्ड बन रहे हैं। बैंकों व सीएससी केंद्रों में अभी तक आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। ऐसे में लोगों को संयम से काम लेकर व कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर आधार कार्ड बनवाने के लिए आना चाहिए। साथ ही प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post