रुड़की पहुंची NIA की टीम, KLF को हथियार सप्लाई करने वाले आशीष की बहन से की पूछताछ


रुड़की / आज दिल्ली से आई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम रुड़की पहुंची. एनआईए की टीम ने यहां खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के शीर्ष नेता के दाहिने हाथ गुगनी ग्रेवाल को हथियार सप्लाई करने वाले आशीष की मुंह बोली बहन से घंटो तक पूछताछ की. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. करीब छह महीने पहले यूपी एटीएस ने आरोपी को रुड़की की जादूगर रोड पर रहने वाली उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया था.बता दें कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव टिकरी थाना जानी का रहने वाले आशीष कुमार को इसी साल फरवरी में उत्तर प्रदेश की एटीएस ने सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी ने बताया था कि ये फ्लैट उसकी मुंह बोली बहन का है. जहां पर वो हाल ही में रहने आया था.


 इसी सिलसिले में एनआईए की टीम ने रुड़की पहुंची. जहां उन्होंने आशीष की मुंह बोली बहन से आशीष के बारे में कई घंटे पूछताछ की. वहीं, इस पूछताछ के बाद एनआईए की टीम दिल्ली वापस रवाना हो गयी. रुड़की पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम में एक डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी और लगभग चार अन्य लोग टीम में शामिल थे. एनआईए की टीम को आशीष के बारे में उसकी मुंह बोली बहन से कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं.


गौरतलब है कि आशीष पर पंजाब के मोहाली में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के नेता गुगनी ग्रेवाल को अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप है. जिसके बाद यूपी एटीएस ने उसे रुड़की से गिरफ्तार किया था


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ