चार धाम या़त्रा 2020-  यमुनोत्री, गंगोत्री यात्रा मार्ग खुला बदरीनाथ हाईवे कई जगह बंद


यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही हो रही है, लेकिन कई जगह मार्ग दलदल में बदल गया है। जिससे वाहनों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। गंगोत्री हाईवे पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
वहीं बदरीनाथ हाईवे कई जगह मलबा आने से बंद हो गया है। हाईवे क्षेत्रपाल, पागलनालाश् हिलेरी पार्क.नंदप्रयाग, निर्मल पैलेस और लामबगड़ में बाधित हो गया है। इधर ऋषिकेश.बदरीनाथ हाईवे नरकोटा के समीप बंद है। कुंड.चोपता.गोपेश्वर हाईवे पर यातायात सुचारू है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रुद्रप्रयाग.गौरीकुंड राजमार्ग लीसा फैक्टरी के सामने भूस्खलन के कारण प्रभावित हो गया है।
मलबा हटा रही जेसीबी सहायक पर गिरा पत्थर, मौत


नैनीताल जिले में बेतालघाट के रामनगर मोटर मार्ग स्थित तल्लीसेठी.बव्वास के पास बृहस्पतिवार की सुबह 9,30 बजे सड़क से मलबा हटा रही जेसीबी के सहायक के ऊपर पत्थर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।बिरही में बदरीनाथ हाईवे का पंद्रह मीटर पुश्ता क्षतिग्रस्त
बदरीनाथ हाईवे बुधवार को भी करीब दो घंटे तक क्षेत्रपाल में मलबा और बोल्डर आने से बंद रहा। बिरही में हाईवे पर करीब पंद्रह मीटर पुश्ता क्षतिग्रस्त होने से वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो रही है। 


बदरीनाथ हाईवे भारी बारिश और भूस्खलन से बाजपुर, मैठाणा, कुहेड़, क्षेत्रपाल, बिरही, लामबगड़, गौचर और लंगासू में खस्ताहालत में पहुंच गया है। बिरही, लंगासू और लामबगड़ में बारिश होने से मलबा दलदल में तब्दील हो गया है।


क्षेत्रपाल में हाईवे के करीब पचास मीटर हिस्से में हिल साइड से भूस्खलन हो रहा है। धूप में भी पहाड़ी से मलबा हाईवे पर आ रहा है। वहीं चमोली जिले में करीब 30 संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 


भूधंसाव से दो मकानों के पुश्ते ध्वस्त


रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर बदरीनाथ हाईवे से लगे तिलणी में भूधंसाव के कारण संगीता देवी पत्नी जयपाल सिंह बिष्ट के मकान का पुश्ता ध्वस्त हो गया।


प्रभावित परिवार को अन्यत्र शिफ्ट किया गया। वहीं जखोली ब्लॉक के टाट गांव में बीरेंद्र सिंह कंडारी का मकान भी खतरे की जद में आ गया है। मकान के आगे का पुश्ता ध्वस्त होने से मकान में दरारें पड़ गई हैं।


Source: Agency news


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post