सियासी गलियारों में राधाकृष्णन की उम्मीदवारी पर चर्चा तेज

 


दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहे। महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष चार सेट नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें पहले सेट के मुख्य प्रस्तावक प्रधानमंत्री मोदी थे।

नामांकन दाखिल करने से पहले राधाकृष्णन संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर पहुंचे और महात्मा गांधी सहित अन्य महान हस्तियों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। एनडीए ने उन्हें रविवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। इस घोषणा की जानकारी पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी थी।

राधाकृष्णन इससे पहले सांसद और झारखंड व तेलंगाना के राज्यपाल रह चुके हैं। वे कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए और तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी लंबे समय से तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर की गई सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्हें समर्पित, विनम्र और बुद्धिमान नेता बताया। मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में भी उनका सम्मान किया गया।

टिप्पणियाँ

Popular Post