नए उत्तराखंड की दिशा में मजबूत कदम साबित होगा अनुपूरक बजट: धामी
देहरादून : भराड़ीसैण (गैरसैण) में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान प्रस्तुत किए गए अनुपूरक बजट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 5315 करोड़ रुपये का यह अनुपूरक बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह बजट केवल आंकड़ों का दस्तावेज नहीं है, बल्कि सतत विकास, समावेशी विकास, नवाचार और आर्थिक मजबूती की दिशा में सरकार के संकल्प को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि इस बजट का मुख्य फोकस राज्य की मानव पूंजी में निवेश और हर वर्ग के विकास पर है। किसानों, श्रमिकों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, सुरक्षाबलों और पत्रकारों सहित सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रावधान किए गए हैं। बजट में विद्युत टैरिफ सब्सिडी, स्वास्थ्य योजनाओं का सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों का निर्माण, पुलिसकर्मियों के आवास, तीमारदारों के लिए विश्राम गृह और शहीद व पत्रकार कल्याण कोष जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड जैसे आपदा संभावित राज्य में आपदा न्यूनीकरण और पर्यावरणीय संतुलन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। भू-धसाव, भूकंप जोखिम, स्प्रिंग मैपिंग और आपदा राहत के लिए प्रभावी बजटीय प्रावधान सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ’इकोलॉजी’ और ’इकोनॉमी’ के बीच संतुलन बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है और यह बजट उसी सोच को आगे बढ़ाता है।
बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर भी इस बजट में कई बड़े प्रावधान शामिल किए गए हैं। रिस्पना-बिन्दाल एलिवेटेड रोड, पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार, आगामी कुंभ मेला के लिए आवश्यक अवसंरचना और पर्यटन के क्षेत्र में नई योजनाओं को विशेष महत्व दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सरकार ऋषिकेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग नगरी और हरिद्वार को आध्यात्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए काम कर रही है। इसके अलावा, नंदा राजजात यात्रा और शारदा रिवर फ्रंट जैसे सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों को सशक्त बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह अनुपूरक बजट ’नए उत्तराखंड’ की दिशा में एक और मजबूत कदम है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस विकास यात्रा में सरकार का साथ दें ताकि उत्तराखंड को एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और आधुनिक राज्य बनाया जा सके।
टिप्पणियाँ