उर्स-ए-रजवी के तीसरे दिन सुरक्षा के सख्त इंतजाम, लगाया गया डायवर्जन
बरेली : उर्स-ए-रजवी का आज तीसरा और अंतिम दिन है। इस मौके पर आला हजरत के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। बुधवार सुबह कुरानख्वानी के बाद इस्लामिया मैदान में महफिल का आयोजन हुआ। दोपहर 2:38 बजे कुल शरीफ की रस्म पूरी की जाएगी, जिसके साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन होगा। इस मौके पर लाखों जायरीन के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है।
उर्स को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। एहतियात के तौर पर डायवर्जन लागू किया गया है और स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। अधिकारियों का मानना है कि दोपहर से शाम तक शहर की सड़कों पर भारी जाम की स्थिति बन सकती है। दरगाह प्रबंधन का दावा है कि इस मौके पर आठ से दस लाख जायरीन पहुंचेंगे, जबकि पुलिस-प्रशासन का अनुमान दो से तीन लाख जायरीन का है।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने देर रात तक गश्त कर जायजा लिया। कमिश्नर और आईजी ने भी दिन में पैदल मार्च कर स्थिति का निरीक्षण किया। एसपी यातायात अकमल खान ने बताया कि बाहर से आने वाली बसों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान चिन्हित किए गए हैं। शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं से आने वाली बसें बिशप मंडल इंटर कॉलेज, मैथोडिस्ट इंटर कॉलेज और रेलवे यार्ड सुभाषनगर में खड़ी कराई जा रही हैं। नैनीताल की ओर से आने वाली बसों की पार्किंग इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पीछे की गई है, जबकि दिल्ली और रामपुर से आने वाली बसों को जेलर बाग व बीएल एग्रो परसाखेड़ा में खड़ा किया जा रहा है।
जायरीन की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने 40 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। उर्स के चलते पुराना बस अड्डा बंद होने की वजह से पूरा दबाव सेटेलाइट बस स्टैंड पर है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बरेली और रुहेलखंड डिपो के एआरएम सहित चार टीमों को वहां मॉनीटरिंग के लिए तैनात किया है। कुल शरीफ की रस्म के बाद जायरीन की वापसी का सिलसिला शुरू होगा, जिसके लिए अतिरिक्त रोडवेज बसें चलाने का निर्णय लिया गया है।
टिप्पणियाँ