मौसम: आज और कल दून सहित आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

 



मौसम विभाग ने देहरादून सहित आठ जिलों में आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 29 अगस्त को तीन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। 


अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में 29 अगस्त तक प्रदेश में बारिश में तेजी आने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने अब महीने के अंतिम तीन दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जतायी है।


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में 27 से 30 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 27 और 28 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।


इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी है। वहीं 29 अगस्त को  पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। 


Source:Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post