वाइरल वीडियो मामला-कुंवर प्रणव चैंपियन की फिर होगी पार्टी कार्यलय में पेशी


देहरादून / कुंवर प्रणव चैंपियन की प्रदेश कार्यलय में एक बार फिर होगी पेशी।


अपने नए वाइरल वीडियो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें पार्टी कार्यलय बुलाया है।


13 महीने बाद घर वापसी होने के बाद चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए।


इस बार वे अपने काफिले में हथियारों के लहराये जाने वाले वीडियो को लेकर चर्चा में है।


वीडियो वायरल होने के बाद चैंपियन की एक बार फिर भाजपा प्रदेश कार्यलय में पेशी होने जा रही है।


प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें शुक्रवार को बुलाया है।


प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि उनका एक ओर वीडियो बताया जा रहा है।


जिसको लेकर उन्होंने उनसे बात की ओर आस्पास के कार्यकर्ताओं से भी बात की।


जिसमे सभी ने इस तरह के काफिले के न आयोजित किये जाने की बात की।


भगत ने बताया कि उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी पूछताछ कराई है लेकिन वंहा भी इस हथियार लहराये जाने वाले काफिले से इनकार किया गया है।


उन्होंने बताया कि उसके बाद भी उन्होंने सामान्य तौर पर उन्हें बातचीत के लिए शुक्रवार को पार्टी कार्यलय बुलाया है।


एक बार फिर होगी कुंवर प्रणव चैंपियन की पेशी


प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत करेंगे चैंपियन से पूछताछ


घर वापसी के बाद ग्रह क्षेत्र में काफिले में हथियारों के साथ हुआ था वीडियो वायरल


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ