बड़ी खबर – बंशीधर भगत का बड़ा बयान – मोदी नही बल्कि काम पर मिलेगा वोट


देहरादून / उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट के दावेदार विधायकों को टिकट दिए जाने के सवाल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विधायकों को नसीहत देते हुए क्या कह दिया आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे, जी हां ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मीडिया से बातचीत के दौरान बयान देते हुए कहा कि निश्चित रूप से अब मैं कह सकता हूं कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैया पार नहीं होगी, स्वयं मेहनत करनी पड़ेगी सबको क्षेत्र में जाना पड़ेगा क्षेत्र में जाकर के लोग मेहनत करेंगे तब लोग उनको वोट देंगे बंशीधर भगत यहीं नहीं रुके उनका बयान देने का सिलसिला लगातार जारी रहा आगे उन्होंने क्या कहा है। बंशीधर के मुताबिक अब ऐसा नहीं है कि लोग मोदी के नाम से वोट दे देंगे बहुत दे दिया मोदी के नाम से वोट आगे मेहनत स्वयं करनी पड़ेगी लोगों को खुद क्षेत्र में जाना पड़ेगा और यह मैंने कहा है कि परफॉर्मेंस सबकी देखेंगे तभी सब के टिकट होंगे परफारमेंस सबके अच्छे आएंगे ऐसी मुझे उम्मीद है। फिर भी परफॉर्मेंस सबकी देखी जाएगी। इसके लिए सबको क्षेत्र में जाना चाहिए। हम मोदी के नाम से जीत जाएंगे ऐसा मन में लोग भाव रखेंगे तो फिर यह गलत है। 


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ