लखनऊ : केजीएमयू में हड़ताल, ओपीडी ठप , मरीजों की बढ़ीं दिक्कतें

 


पीजीआई के समान वेतन भत्ते न मिलने पर लखनऊ केजीएमयू के कर्मचारियों का गुस्सा भड़क उठा है। नाराज कर्मचारियों ने शुक्रवार को ओपीडी सेवा ठप कर दी। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा है। केजीएमयू की ओपीडी में रोजाना तीन हजार से अधिक मरीज आ रहे हैं। 4500 बेड हैं। ज्यादातर बेड भरे हैं। ट्रॉमा सेंटर में 150 से अधिक मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। शुक्रवार को नर्सिंग, पैरामेडिकल और टेक्नीशियन समेत दूसरे कर्मचारियों ने पूरी तरह से कामकाज ठप कर दिया। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा। ओपीडी से लेकर भर्ती मरीजों इलाज हासिल करने में अड़चन आई। जांचें प्रभावित रहीं।

सुबह से ठप है कामकाज

केजीएमयू कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने कहा कि 2000 से अधिक नियमित पैरामेडिकल स्टाफ हैं। 1500 से अधिक लिपिक व दूसरे संवर्ग के कर्मचारी हैं। बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार का समर्थन किया है। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक आन्दोलन जारी रहेगा। मरीजों की दिक्कतों की जिम्मेदारी केजीएमयू प्रशासन की है।

पांच साल बाद नहीं लागू हुआ आदेश

प्रदीप गंगवार ने कहा कि 23 अगस्त 2016 केजीएमयू कर्मचारियों को पीजीआई के समान वेतनमान व भत्ते देने का आदेश जारी हुआ है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद जारी शासनादेश अभी तक अमल में नहीं आया। अधिकारी आदेश को लागू करने में हीलाहवाली कर रहे हैं।

Sources:hindustanSamachar

टिप्पणियाँ