लोनी नदी में डूबकर दो मासूमों की मौत, तीसरा बच्चा बचा
लखनऊ: गोसाईगंज के सलेमपुर के मजरा लोध पुरवा में शुक्रवार को लोनी नदी में बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाने उतरे तीन मासूम बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार, लोध पुरवा निवासी मजदूर गुड्डू शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा विराट (4), पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी (4) और साजन का बेटा गौरव (4) खेलते-खेलते खेत पर पहुंच गए। कुछ देर बाद गुड्डू बच्चों को लेकर घर के लिए निकले, लेकिन उनके आगे बढ़ते ही तीनों बच्चे नदी की ओर चले गए और नहाने के लिए पानी में उतर गए।
नदी का बहाव तेज होने के कारण बच्चे गहराई में फंसकर डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख शोर मचा तो मौके पर मौजूद केशन ने गुड्डू को आवाज दी। गुड्डू और केशन ने हिम्मत दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और तीनों बच्चों को बाहर निकालने में सफलता पाई। हालांकि, तब तक हिमानी और गौरव की मौत हो चुकी थी। वहीं, विराट की जान बचा ली गई और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना पर नायब तहसीलदार गोसाईगंज गुरप्रीत सिंह और इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में गमगीन माहौल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी या नालों के किनारे बच्चों को न जाने दें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
टिप्पणियाँ