सरकार खेल बुनियादी ढांचे और खिलाड़ियों को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कहा कि पिछले दशक में भारत के खेल परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार खिलाड़ियों को सहयोग देने, बुनियादी ढांचे के विकास और भारत को खेल उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि उनकी उत्कृष्टता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं को तराशने वाले जमीनी स्तर के कार्यक्रमों से लेकर विश्व स्तरीय सुविधाओं के निर्माण तक, भारत में अब एक जीवंत खेल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को बिहार में आयोजित पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 को लेकर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट रोमांचक मैचों और असाधारण प्रतिभा के प्रदर्शन से भरा होगा, जो भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। मोदी ने इस अवसर पर एशिया कप में भाग लेने वाली सभी टीमों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और समर्थकों को शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर ही बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की शुरुआत हुई।
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि हॉकी के जादूगर, पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद का जीवन अनुशासन, समर्पण और खेल-कौशल की प्रेरणा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि खेल संस्कृति को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हों।
टिप्पणियाँ