राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों पर 15 करोड़ से अधिक की धनवर्षा

 


देहरादून : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिली। परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हाल में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को करोड़ों की इनामी धनराशि वितरित की। इस दौरान कुल 15 करोड़ 69 लाख रुपए से अधिक की राशि खिलाड़ियों और 320 प्रशिक्षकों को प्रदान की गई। इसमें 38वें राष्ट्रीय खेल, अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, वेटरन मास्टर प्रतियोगिता, सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी शामिल रहे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को भी मई से जुलाई तक की तीन महीने की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा लेकर खिलाड़ियों को बड़े लक्ष्यों की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पबद्ध है और खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को दुगनी इनामी राशि देकर अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को न केवल इनामी राशि मिलेगी बल्कि उन्हें सरकारी नौकरी का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं और नए खिलाड़ियों को सामने लाने की जिम्मेदारी भी उनकी है।

खेल मंत्री ने आगे कहा कि यदि 2036 ओलंपिक भारत में आयोजित होता है तो उत्तराखंड का खेल ढांचा उसमें अहम योगदान देगा। उन्होंने खिलाड़ियों से ओलंपिक की तैयारी में अभी से जुट जाने का आह्वान किया, ताकि भविष्य में उत्तराखंड से अधिक से अधिक युवा ओलंपिक में भाग ले सकें। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों और अतिथियों को उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में प्रतिष्ठित करने का संकल्प भी दिलाया।

समारोह के दौरान मलखंब और योगासन का शानदार प्रदर्शन भी हुआ। मलखंब खिलाड़ियों ने कठिन मुद्राओं से दर्शकों को रोमांचित कर दिया, जबकि योगासन प्रस्तुतियों ने आयोजन को और आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, खेल निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ