गृह मंत्रालय का अधिकारी बन बिजनेस टाइकून की पत्नी से सुकेश चन्द्रशेखर ने करी 200 करोड़ की ठगी

 


 जेलों में बैठ कर रंगदारी के तो कई किस्से आम हैं अक्सर इस तरह के किस्से हमारे सामने आते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी जेल में बैठकर 200 करोड़ रुपये की उगाही का मामला सुना है। दिल्ली में ठगी और चेनन्नई में सुपर लग्जरी लाइफ जीने वाले सुकेश चंद्रशेखर का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में है। दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठकर 200 करोड़ रुपये की उगाही की और इन पैसों से 2200 किलोमीटर दूर चेन्नई में समुंदर किनारे एक आलिशान बंगला खरीदा जिसमें हर आलीशन चीज मौजूद थी।ठग सुकेश चंद्रशेखर ने पूर्व रैनबैक्सी के मालिक शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह सेकहा कि वह होम सेक्रेटरी अजय भल्ला बोल रहा है। गृह मंत्री अमित शाह तक उसकी पहुंच है और वह ही शिविंदर को जेल से निकाल सकता है। हालांकि, इसके लिए उन्हें पार्टी फंड में चंदे के रूप में 200 करोड़ जमा करने होंगे। बातों में आकर अदिति ने 200 करोड़ रुपये दे दिए। यह पूरी कहानी सुकेश ने जेल से ही रची। 2020-21 के बीच अदिति ने 30 किश्तों में 200 करोड़ रुपये जमा किए।

फोन रिकॉर्डिंस से खुला मामला

सुकेश चंद्रशेखर की ठगी का एक ऑडियो सामने आया है। रेनबैक्सी के मालिक की पत्नी से 200 करोड़ की ठगी से जुड़ा मामला है। तिहाड़ जेल में रहते हुए इस महाठग ने पूरी साजिश रची थी। पैसा न मिलने पर बेल खारिज करने की बात कहकर वो धमकाता था। जून 2020 तक अदिति को ठगी का शक होने लगा, जिसके बाद से वह सुकेश की हर बातचीत को रिकॉर्ड करने लगी। इसके बाद अदिति ने 11 महीनों में सुकेश की कॉल की करीब 84 रिकॉर्डिंग ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) को सौंप दी, जिससे पूरा मामला सामने आ गया।

दोनों के बीच बातचीत के कुछ अंश

सुकेश चंद्रशेखर: हैलो

शिवेंदर की पत्नी: यस सर

सुकेश: उन्हें कहना कि उनकी बेल सुप्रीम कोर्ट में हो जाएगी। उन्हें कुछ और करने की जरूरत नहीं। उन्हें एक बात और कहना की सुरेश कुमार की कोर्ट में भी बेल मिल जाती। सब सेटिंग हो गई थी। लेकिन आपकी वजह से बेल खारिज हो गई।

शिवेंदर की पत्नी: सर कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट में आपकी बेल हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में ये सब एक बार में ही हो जाएगा। साथ ही वो कह रहे हैं कि सुनील गोधवानी की बेल नहीं हुई है। सर मैंने जो कहा सही है ना?

सुकेश: हां, उन्होंने कहा कि सुरेश कुमार कोर्ट से बेल इसलिए नहीं मिल पाई क्योंकि एडी घनश्याम सिंह ने आरोप लगाया था कि आपने जज को मैनेज कर लिया। यही वजह थी कि हमें ऑर्डर को बदलना पड़ा और साथ ही सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। उन्हें ये सब बता दीजिएगा। 

शिवेंदर की पत्नी: उन्होंने कहा कि हमने जज को मैनेज किया था। इसलिए केस को सुप्रीम कोर्ट ले जाना पड़ा। 

सुकेश: साथ ही उन्हें कहना कि एक उज्जवल भविष्य उनका इंतजार कर रहा है। हम साथ बैठकर जल्द ही सभी चीजों का  हल निकाल लेंगे। उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। 


Sources:PrabhaShakshi Samachar

टिप्पणियाँ

Popular Post