चुप कराओ, अलग करो, कुचल दो यह मोदी सरकार के शासन का स्टाइल है: राहुल गांधी

नयी दिल्ली / किसान आंदोलन से जुड़े ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाए जाने के मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वॉयनाड सांसद राहुल गांधी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने खबर की एक प्रति को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपलोड किया और लिखा कि यह मोदी सरकार के शासन का स्टाइल है, चुप कराओ, अलग करो, कुचल दो। उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने कई अकाउंट पर रोक लगा दी जिनमें से कुछ अकाउंट नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के वर्तमान प्रदर्शन से जुड़े हैं। जिन अकाउंट पर रोक लगाई गई है उनमें किसान एकता मोर्चा और बीकेयू एकता उग्राहन शामिल हैं। इनके अलावा ट्विटर ने 250 के करीब अकाउंट पर रोक लगा दी। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास करते हैं। इससे कुछ घंटे पहले राहुल गांधी ने किसान आंदोलन स्थल के पास में पुलिस द्वारा विछाई गई नुकीले कीले, कटीली तार, सीमेंट के बैरिकेट्स लगाए जाने की तस्वीरें शेयर की और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दीवार की बजाय, पुल बनवाना चाहिए। SOURCES:PrabhaShakshi Samachar

टिप्पणियाँ

Popular Post