एन.एच.24 को किया गया बंद,गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ी

किसानों की बढ़ती तादाद और प्रदर्शन के पेशेनजर गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों तादाद बढ़ा दी गई है। इसके अतिरिक्त प्रदर्शन स्थलों के पास इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी गाजीपुर बॉर्डर को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। लोगों को आने-जाने के लिए आनंद विहार, चिल्ला, डीएनडी, अप्सराए भोपरा कॉलोनी सीमाओं से आरजी रास्ते से आने जाने की सलाह दी गई है। प्रदर्शनकारियों की गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस की निगरानी में मजदूरों ने सिंघू बॉर्डर पर मुख्य राजमार्ग के किनारे सीमेंट के अवरोधकों की दो कतारों के बीच लोहे की छड़ें लगा दी हैं। दिल्ली.हरियाणा राजमार्ग के एक अन्य हिस्से पर सीमेंट की अस्थायी दीवार बनाने से वह हिस्सा भी आंशिक रूप से बाधित हो गया है। दिल्ली.उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बहुस्तरीय अवरोधक लगाए गए हैं। पैदल यात्रियों को रास्ते से दूर रखने के लिए कंटीली तारें लगायी गयी हैं। भारतीय किसान यूनियन, के सदस्यों और उसके नेता राकेश टिकैत के गाजीपुर के यूपी गेट पर डटे रहने के कारण वहां प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा बढ़ रहा है। भाकियू के कार्यकर्ता पिछले साल नवंबर से ही वहां डटे हुए हैं। साभार/इन्डियन आईडल

टिप्पणियाँ

Popular Post