श्रीदेवसुमन विवि: बीएड छात्रों की इस बार स्कूल इंटर्नशिप नहीं होगी,गढ़वाल विवि नहीं ले पाया निर्णय


बीएड कर रहे छात्रों को इस बार स्कूल में जाकर इंटर्नशिप नहीं करनी होगी। श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय ने बीएड इंटर्नशिप में बदलाव किया है। यहां बीएड में 18 हफ्ते की इंटर्नशिप अनिवार्य है। गढ़वाल विवि में पूरे एक सेमेस्टर की इंटर्नशिप होती है। अब कोविड के चलते स्कूल बंद हैं तो दोनों विश्वविद्यालय के साढ़े पांच हजार बीएड छात्रों की इंटर्नशिप भी नहीं हो पा रही है। श्रीदेव सुमन विवि ने इसके लिए बीच का रास्ता निकाला है। 


श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि कुलपति के अनुमोदन पर इंटर्नशिप के पैटर्न को बदला गया है। बीएड प्रथम वर्ष में तीन हफ्ते और द्वितीय वर्ष में 15 हफ्ते की इंटर्नशिप अनिवार्य होती है। अभी स्कूल बंद हैं और स्कूल में जाकर इंटर्नशिप की संभावनाएं भी नहीं बन रही हैं। विश्वविद्यालय बीएड छात्रों को कॉलेज में सिमुलेशन पैटर्न यानी वर्चुअल क्लास से इंटर्नशिप करवाएगा। कॉलेजों खुलने के साथ तिथि तय की जाएगी। प्रथम वर्ष के छात्रों को अब सिर्फ एक हफ्ते की इंटर्नशिप और द्वितीय वर्ष के छात्रों को दस हफ्ते की इंटर्नशिप करनी होगी। 



गढ़वाल विवि नहीं ले पाया निर्णय
दून के सरकारी कॉलेजों के साथ ही गढ़वाल विश्वविद्यालय के कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में करीब तीन हजार छात्र बीएड कर रहे हैं। अभी विवि ने इंटर्नशिप को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। यह जरूर है कि 10 सितंबर से प्रस्तावित अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। इसका असर बीएड छात्रों पर भी पड़ा है। एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डा. सुनील अग्रवाल कहते हैं कि अंतिम सेमेस्टर में परीक्षाएं जितनी जरूरी हैं उतना ही बीएड छात्रों के लिए इंटर्नशिप भी जरूरी है। गढ़वाल विवि को भी इंटर्नशिप पर फैसला लेना चाहिए, ताकि छात्र इसकी तैयारी कर पाएं।   
 Source: Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post