विस्थापन को लेकर, जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक


शनिवार को देहरादून स्थित मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सभागार में मसूरी के शिफन कोट में 84 परिवारों के विस्थापन को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गयी। विधायक जोशी ने कहा कि शिफन कोट के प्रकरण में सरकार पूर्ण रुप से स्थानीय लोगों के साथ है । और यह बैठक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशों के बाद ही आहुत की गयी है। कहा कि स्थानीय लोगों को सरकार एवं प्रशासन पर भरोसा करना होगा। उन्होनें कहा कि बैठक में 84 परिवारों के विस्थापन पर वार्ता हुई और इसमें से 38 परिवारों को विस्थापित किये जाने की व्यवस्था तय की जा चुकी है। उन्होनें कहा कि नगर पालिका द्वारा बोर्ड बैठक का कोई औचित्य नहीं रह गया, उन्होनें नगर पालिका को पुनः बोर्ड बैठक आयोजित कर विस्थापित किये जाने वाले परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण हेतु भूमि प्रदान करने का प्रस्ताव शासन को भेजने का कहा। विधायक जोशी ने कहा कि यदि प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता की आवश्यकता पड़ी तो मैं स्वयं अपने जेब से उन्हें सहायता प्रदान करुंगा। उन्होनें आईडीएच भवन में निवास कर रहे अवैध लोगों को तत्काल हटाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जनता के साथ है और जनता को भी प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। उन्होनें कहा कि 38 परिवारों को शीघ्र ही अस्थाई तौर पर विस्थापित किया जाऐगा । और सरकार की नीतियों के अनुरुप स्थायीकरण भी किया जाऐगा। उन्होनें उप जिलाधिकारी को कहा कि शिफन कोट में निवास करने वाले लोगों की वास्तविक सूची बनाऐं। जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय में भी पीड़ित लोगों की तरफ से वकील खड़ा हो ताकि उन्हें उचित तौर पर 10 सितम्बर से पहले अस्थाई तौर पर शिफ्ट किया जा सके।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post