18 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा गर्जिया मंदिर, एक बार में 20 श्रद्धालु ही करेंगे प्रवेश 

 



कोरोना के चलते बंद हुआ गर्जिया मंदिर 18 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। रविवार को हुई मंदिर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष केएस अधिकारी ने बताया कि मुख्य मंदिर में प्रवेश से पहले परिसर स्थित समिति के दफ्तर में आधार कार्ड से पंजीकरण कराना होगा।


मंदिर परिसर तक वही वाहन जाएंगे, जिनका पंजीकरण समिति की ओर से किया गया होगा। मुख्य मंदिर में एक बार में केवल 20 लोगों को ही दर्शन की अनुमति होगी। मंदिर के मुख्य मार्ग में ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा। 
मुख्य मंदिर में पूजा एवं प्रसाद सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर परिसर के आसपास की प्रसाद एवं अन्य दुकानें सम-विषम के आधार पर खुलेंगी। मंदिर सुबह आठ से शाम चार बजे तक ही दर्शन के लिए खोला जाएगा। मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मुख्य मार्ग एवं मंदिर परिसर में पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में सचिव डॉ. डीडी दानी, कोषाध्यक्ष डॉ. निशांत पपनै, मुकुल जोशी, एमएस नेगी, दिनेश पांडे, दया किशन सुयाल, नंदाबल्लभ सत्यवली, कैलाश नैनवाल, खीमराम, इंदरलाल, भैरव सत्यवली आदि रहे।


Source: Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post