अब नीट और जेईई की परीक्षा ऑड- ईवन के फार्मूले पर होगी : रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय शिक्षा मंत्री


नई दिल्ली / देहरादून/ हल्द्वानी / लगातार हो रहे छात्रों के विरोध के बाद और देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलो के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नीट और जेईई के छात्रों से कहा है कि छात्रों को घबराने की कोई ज़रूरत नही है. सरकार ने सब तैयारी कर ली है..परीक्षा को देखते हुए सरकार ने सब इंतेज़ाम कर लिए है.



केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नीट और जेईई मेन परीक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि नीट और जेईई की होने वाली परीक्षा में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जायगा.. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रों को परीक्षा के दौरान कोई परेशानी नहीं होने दी जायगी.. आपको बता दे कि पूरे देश से करीब 25 लाख छात्र नीट और जेईई की परीक्षा में शामिल होंगे.. परीक्षा को ऑड एंड इवन के फार्मूला तहत कराया जायगा


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post