दहशत : कहीं गांवों मे घूम रही बाघिन , कहीं सड़कों पर हाथियों का झुंड


कमल जगाती, नैनीताल


 


उत्तराखंड में रामनगर के टेड़ा गांव में एक बाघिन के बार बार दिखने और गाय का शिकार करने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम दिन रात गस्त कर लोगों और हमलावर को सुरक्षित रखने में जुटे हैं।


नैनीताल जिले के रामनगर स्थित टेड़ा गांव के लोग दहशत में हैं। दहशत का कारण बाघ बाहुल्य कॉर्बेट नैशनल पार्क क्षेत्र की एक बाघिन है जो जंगल छोड़कर रिहायशी क्षेत्र में बार बार घुस रही है।


रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के टेड़ा गांव में आबादी के बीचों बीच एक वयस्क बाघिन रोड पर घूम रही है, जिससे ग्रामीणों में डर पसरा है। बाघिन ने गांव के पास ही एक गाय को अपना निवाला बनाया जिससे खौफ और भी ज्यादा बढ़ गया।


Source :parvatjan


टिप्पणियाँ

Popular Post