उच्च शिक्षा राज्य मंत्री प्रदेश संगठन मंत्री विधानसभाध्यक्ष ने स्व० मांगेराम जी की 17वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि


डोईवाला  / हर ज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि पर आशीर्वाद वाटिका, डोईवाला में पौधारोपण, विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्व० मांगेराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया।


 


कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी लोगों द्वारा स्व० मांगे राम जी के चित्र पर दीप जलाकर एवं पुष्पांजलि से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के दौरान उनकी स्मृति में पौधे भी रोपित किए गए।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 17 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री भी वितरित की।


इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेष सेवा देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को उच्च शिक्षा मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत को कोरोना वारियर सम्मान, यशपाल अग्रवाल को व्यापारी हितेषी सम्मान, कमला नेगी को राज्य आंदोलनकारी एवं समाज सेवी सम्मान, चंद्रवीर पोखरियाल को गंगा स्वच्छता सम्मान, कृष्णा प्रसाद उनियाल को संस्कृत भाषा संवर्धन सम्मान एवं टीएचडीसी के संजीव कुमार को कोरोना वारियर सम्मान से नवाजा गया।


इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सम्मानित होने वाले सभी लोगों द्वारा कोरोना एवं लॉकडाउन के समय में समाज की विशेष सेवा की गई है वहीं उन्होंने एम्स निदेशक की भी सराहना की।इस अवसर पर अपने पिता स्वर्गीय माँगे राम जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हें सामाजिक जीवन एवं राजनीतिक जीवन की सीख उनके पिता से ही मिली है इस बीच अग्रवाल ने अपने पिता के साथ बिताए जीवन के संस्मरणों को साझा किया।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आने वाला 5 अगस्त के दिन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है उन्होंने सभी से आह्वान किया इस दिन घर पर एक दीप जला कर भगवान राम की आराधना की जाए।


इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय मांगे राम जी के जीवन से ऐसी कई घटनाएं हैं जो हमें समाज में सेवा देने के लिए हमेशा प्रेरित करती रहती है।


प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी ने कहा कि हमें स्वर्गीय मांगे राम जी के पद चिन्हों पर चलकर जीवन में समरसता का भाव लाना होगा एवं संकल्प लेना होगा कि भेदभाव से ऊपर उठकर समाज के लिए अपना योगदान दें।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया।


एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे देश में 22 एम्स संस्थानों की स्थापना कर स्वर्गीय अटल जी का सपना पूरा किया है।उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश में आज के समय में हर प्रकार की बीमारी का इलाज है।


इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजय जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी, स्कूल के अध्यक्ष हेमचंद लोहानी, प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, तारा चंद अग्रवाल, ईश्वर चंद अग्रवाल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला महामंत्री सुधेश कंडवाल, जिला पंचायत सदस्य रीना रागंड, कैलाश मित्तल, ओम प्रकाश कांबोज, प्रेम बूडाकोटी, विक्रम सिंह पुंडीर, रघुवीर सिंह पुंडीर, अश्वनी गुप्ता, दीपचंद, महेंद्र अग्रवाल, रविंद्र सैनी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, विजेंद्र मोगा, विकास तेवतिया, सुमित पवार, चेतन शर्मा, शिवमूर्ति कंडवाल, सोबन सिंह केंतुरा, भगवान सिंह महर, संपूर्णानंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन रोशन लाल अग्रवाल द्वारा किया गया।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post