24 वर्षीया मृतका को अर्थी से उठा पोस्टमार्टम को ले गई पुलिस। गुप-चुप दाह-संस्कार की तैयारी में थे ससुराली


कमल जगाती, नैनीताल


उत्तराखंड के किच्छा में एक महिला के शव को पुलिस अर्थी से उठाकर पोस्ट मॉर्टम के लिए ले आई । पुलिस अब घटना की जांच में जुट गई है ।


आपको बताते चले कि उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । पुलभट्टा गांव निवासी ससुरालियों ने मृतिका के परिजनों को बिना सूचना दिए, उसके अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर दी । इसके बाद विवाद इतना बड़ गया कि श्मशान घाट पर ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए । व्हील चेयर में चलने वाली विकलांग महिला के शव की अंत्येष्टि किए जाने की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया और भंगा गांव निवासी मायके पक्ष के तमाम लोग श्मशान घाट पहुंच गए । मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और मृतका पार्वती के शव को तैयार चिता से उठाकर ले आई । शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में जांच और कार्यवाही शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार मृतका का विवाह 4 वर्ष पूर्व हुआ था और उसकी दो वर्ष तथा एक वर्ष की दो बेटियां भी हैं ।


रविवार सुबह विवाहिता के परिजनों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना देकर बताया कि उनकी 24 वर्षीय पुत्री पार्वती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है । ससुराली गोपनीय तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं । पार्वती के ससुराल पक्ष के कई लोगों को फोन कर हाल चाल पूछा लेकिन किसी भी ससुराली ने फोन रिसीव नहीं किया । पार्वती के दोनों भाई उसके ससुराल पहुंचे, जहां कोई भी मौजूद नहीं था । इसके बाद सभी लोग श्मशान घाट पहुंच गए जहां दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक होने के साथ ही मारपीट भी हो गई । पुलिस ने दोनों पक्षों को बमुश्किल अलग अलग कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Source : Parvatjan 


 


 


टिप्पणियाँ