उत्तराखंड में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब ,खुलकर मनाएं नए साल का जश्न

 


 


 



देहरादून/ नए साल के स्वागत में मौज.मस्ती तक तो ठीक। हुड़दंग किया तो थर्टी फर्स्ट की नाइट हवालात में मनेगी। ऐसे में जरा संभल कर क्योंकि पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है। वहीं उन लोगों को कड़ा सबक भी सिखाने की तैयारी है जो परिवार के साथ घूमने.फिरने निकलने वालों या फिर अकेली युवती पर फब्तियां कसने को मौज.मस्ती का हिस्सा मानते हैं।देहरादून में नए साल के स्वागत को उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा है। इसका हिस्सा बनने को अन्य प्रांतों से भी बड़ी संख्या में लोग देहरादून पहुंचते हैं। इस साल भी ऐसा ही है शहर के अधिकांश होटल फुल हो चुके हैं और होटल ,रेस्टोरेंट पब और बारों में नए साल के जश्न को लेकर पार्टियों के आयोजन की तैयारियां जोर.शोर पर हैं। कहीं कपल एंट्री को ही परमीशन है तो अधिकांश में सिंगल भी युवक.युवतियों को आने के लिए टिकट और पास के इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को एसपी सिटी श्वेता चौबे ने ऐसे सभी होटल, रेस्टोरेंट, पब व बार संचालकों के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें हिदायत दी गई कि पार्टी में किसी तरह का हंगामा नहीं होना चाहिए। 


टिप्पणियाँ