कुंभ 2021 - ग्रीन कुंभ के लिए हरिद्वार तैयार


हरिद्वार/अनूप कुमार सिंह, सनातन हिन्दू धर्म का महापर्व और विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला कुंभ का वर्ष 2021 में हरिद्वार में आयोजन होने जा रहा है। कुंभ मेला अधिष्ठान ने स्वदेशी और ग्रीन कुंभ की थीम पर मेले के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। प्लास्टिक.पॉलीथिन मुक्त कुंभ मेला.2021 के आयोजन में ईको.फ्रेंडली इंतजामों पर रहेगा फोकस रखने के साथ ही गंगा की स्वच्छता.निर्मलता पर खास जोर दिया जा रहा है। जनवरी 2021 से मई 2021 तक चलने वाले हरिद्वार कुंभ मेले में इस बार 16 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। 2010 में यह आंकड़ा करीब आठ करोड था। इसके लिए 2010 की तुलना में इंतजाम भी दोगुने स्तर पर हो रहे हैं। कुंभनगर में 50 हजार टेंट लगाए जाने के साथ.साथ अति.विशिष्ट अतिथियों के लक्जरी टेंट सिटी बनाने की भी तैयारी है। इस बार भी हरिद्वार सहित पूरे कुंभ मेला क्षेत्र यानी देवप्रयाग तक बड़े पैमाने पर  कार्य हो रहे हैं वहीं वर्षों से अधूरे पड़े हरिद्वार.मुज्जफरनगर हाइवे निर्माण की आस पूरी होने की उम्मीद है। केंद्र.राज्य दोनों ही इसके लिए कृत संकल्प नजर आ रही हैं। कुंभ के आयोजन में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर पूरा जोर रहेगा विद्युत ऊर्जा का कम से कम केवल अति आवश्यक व्यवस्थाओं में ही इसका इस्तेमाल किया जाएगा। यूं तो कुंभ हर बारह वर्ष में होता है पर इस बार हरिद्वार एक वर्ष पूर्व यानी 2022 की जगह 2021 में हो रहा है। हरिद्वार कुंभ का आयोजन दो प्रमुख राशियों में से मेष राशि में सूर्य के होने और कुंभ में बृहस्पति के होने से बनने वाले योग और नक्षत्रों की अनुकूल स्थिति में होता है। 


टिप्पणियाँ

Popular Post