सीमापुरी हिंसा- दो आरोपियों को मिली जमानत, छह जनवरी को होगी अगली सुनवाई



नई दिल्ली/ नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान सीमापुरी में हिंसा और उपद्रव करने वाले 11 आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले पर छह जनवरी को सुनवाई होगी। वहीं अदालत ने आज की सुनवाई के दौरान दो आरोपियों को तीन सप्ताह  के लिए अग्रिम जमानत दे दी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले को एसआईटी को सौंप दिया है। अब एसआईटी इस मामले की जांच.पड़ताल कर रही है । गौरतलब है कि पुरानी सीमापुरी इलाके में जिस जगह लोगों ने उपद्रव किया था। वह दिल्ली की सीमा से सटा है। बड़ी संख्या में गाजियाबाद के शहीद नगर के लोग दिल्ली की सीमा में आकर प्रदर्शन कर रहे थे। बाद में इन लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में सीमापुरी थाने में बलवा करने, ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में गिरफ्तार एक आरोपी ने कोर्ट में खुद को नाबालिग बताया है। इस पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी की सही उम्र का पता लगाने के लिए कोर्ट से उनकी हड्डी परीक्षण की अनुमति मांगी थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।  


टिप्पणियाँ