नक्सलियों ने निर्माणाधीन सड़क किनारे रखी आईईडी,सुरक्षाबलों ने किया गया निष्क्रिय

 



बस्तर/ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में शनिवार शाम सीआरपीएफ के जवान एक बड़े हादसे से बाल.बाल बच गए। बस्तर के अबूझमाड़ में एक निर्माणाधीन सड़क के किनारे नक्सलियों ने एक आईईडी बम लगा रखा था जिसको समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। दरअसल असिस्टेंट कमांडेंट आशीष मिश्रा की कमान के तहत कल शाल सीआरपीएफ की एक टीम गश्त पर थी। तभी जवानों ने निर्माणाधीन सड़क किनारे एक आईईडी बम देखा। जिसे टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय कर दिया गया। जिसके चलते सीआरपीएफ की टीम बाल.बाल बच गई। बताया गया है कि यह आईईडी बम तीन से चार किलों का था जिसे नक्सलियों ने जवानों के गश्त वाले रास्ते पर लगाया गया था। लेकिन जवानों की सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। 


टिप्पणियाँ