बसों में नहीं हीटर,यात्री कर रहे तौबा




देहरादून/ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में रोडवेज बसों में हीटर न होने की वजह से मुसाफिरों की तादाद भी घट गई है। अधिकारियों की मानें तो ठंड का असर यात्रियों की आवाजाही पर पड़ा है। उसमें करीब 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बसों,ट्रेनों का हाल एक ही जैसा है। सोमवार को आई शताब्दी एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में भी यात्री कम ही आए। जाते समय तो इन ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों में भी यात्री दिखाई नहीं दिए। दिसंबर में पड़ रही ठंड का आलम यह है कि नवंबर के मुकाबले करीब आधे की गिरावट यात्रियों की तादाद में दिख रही है। हरिद्वार डिपो से संबद्ध सभी बसें बिना हीटर के दौड़ रही है। जाहिर है कि ऐसे में रोडवेज को भी घाटा हो रहा है। डिपो पर आने वाली बसों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। ट्रेनों की बात करें तो हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक 34 ट्रेनें फरवरी के प्रथम सप्ताह तक पूरी तरह से बंद होने से हरिद्वार स्टेशन तक मात्र सात ट्रेनों का संचालन हो रहा है। लेकिन इनमें भी यात्री नहीं हैं।बसों में हीटर लगाने के लिए शासन से कोई बजट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में किसी भी बस में हीटर नहीं लगाए जा सके हैं। ठंड के चलते बसों में यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है।


टिप्पणियाँ

Popular Post