जेडीयू.भाजपा अनबन सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा. सब ठीक है



पटना/ बिहार में जनता दल यूनाइटेड,जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी के दरम्यान खटपट के दावों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डैमेज कंट्रोल में उतर गए हैं। उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि सब ठीक है। बता दें कि दोनों ही पार्टियों के नेता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आक्रामक बयानबाजी कर रहे हैं।गौरतलब हो कि प्रशांत किशोर ने जदयू के ज्यादा सीटों पर लड़ने वाले बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह जारी है। लेकिन सीएम के इस बयान को लेकर यह माना जा रहा है कि जदयू पार्टी के लोगों के बीच समन्वय बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। इससे पहले जदयू के प्रमुख नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में सीटें बांटने के फॉर्मूले पर दिए बयान पर असहमति जताई। सिंह को सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। वे पार्टी के महासचिव संगठन और राज्यसभा में दल के नेता भी हैं। भाजपा ने भी किशोर के बयानों पर अपनी नाखुशी जताई है।सीएए और एनआरसी पर लगातार भाजपा को अपने बयानों से नाराज कर प्रशांत किशोर ने बयान में कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में होगी और भाजपा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लोकसभा का फार्मूला अब नहीं दोहराया जाएगा। इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि 2020 के चुनाव के लिए दो चीजें साफ हैं चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े जाएंगे, और सीटों का बंटवारा मीडिया के सामने नहीं होगा। लोकसभा चुनाव के समय भी एनडीए के सभी भागीदार साथ आए थे और एक काम करने वाला सीट बंटवारे का फार्मूला बनाने के बाद उसे सार्वजनिक किया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा.जदयू के बीच अच्छी समझ है इससे और बेहतर फार्मूला बनाया जाएगा।प्रशांत किशोर की खुली बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हर मुद्दे पर बयान देने की आदत होती है। उनके बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है बस इतना कहना चाहेंगे कि ऐसे बयान का यह सही समय नहीं था। समय से पहले मामलों को उठाने से बचना चाहिए।


टिप्पणियाँ

Popular Post