फिर पुलिस के हाथों फिसला मोस्ट वांटेड पनडुब्बी उर्फ नदीम,जिसकी तीन राज्यों की पुलिस कर रही तलाश

 


कन्नौज /  नदीम उर्फ पनडुब्बी तीन राज्यों की पुलिस के लिए चुनौती बन गया है और उसे अबतक पकड़ा नहीं जा सका है। कन्नौज के ताजपुर नौकास्त मोहल्ले में छिपा पनडुब्बी एक बार फिर पुलिस के हाथ से फिसल गया। पुलिस की घेराबंदी धरी की धरी रह गई और वह छत से कूदकर भाग निकला। दरअसल पहचान से अनजान सिपाही उससे ही उसका नाम पूछने की गलती कर बैठे और वह चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस अपने सामने अपराधी के भाग जाने से हाथ मलती रह गई। एसपी ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) को भी लगाया है।कन्नौज सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला ताजपुर नौकास्त स्थित पुराने मकान में हिस्ट्रीशीटर पनडुब्बी छिपा था। शेखाना चौकी प्रभारी किशनवीर सिंह ने एसएसआइ सुरेंद्र सिंह के साथ मकान की घेरा बंदी की। पूरे मकान की तलाशी लेने के बाद जब हिस्ट्रीशीटर पनडुब्बी नहीं मिला तो एसएसआइ सुरेंद्र दो सिपाहियों के साथ छत पर गए। एसएसआइ के मुताबिक, छत पर एक व्यक्ति बैठा था।

सिपाही उसे पहचानते नहीं थे। जब उन्होंने नाम पूछा तो वह छत से नीचे कूदकर भाग गया। दो दिन पहले पनडुब्बी की तलाश में दबिश देने गई पुलिस ने 35 क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद की थी। उन्होंने दावा किया कि भागने वाला व्यक्ति ही पनडुब्बी था, जिसे अब पहचान लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।हिस्ट्रीशीटर नदीम उर्फ पनडुब्बी शहर के मोहल्ला शेखाना का निवासी है और चंदन लकड़ी का बड़ा तस्कर है। राजस्थान, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश पुलिस को भी उसकी तलाश है। जिले में उसपर लूट, अपहरण, हत्या, चोरी व चंदन लकड़ी की तस्करी के 25 मुकदमे दर्ज हैं। जिले के टाप टेन अपराधियों की सूची में उसका नाम चौथे नंबर पर दर्ज है।इसके अलावा राजस्थान में चंदन की लकड़ी चोरी करने, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में भी कई मुकदमे हैं।

-जिले के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

 -प्रशांत वर्मा, एसपी कन्नौज।

टिप्पणियाँ

Popular Post