उत्तराखंड: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर हंगामा,टावर पर चढ़ा छात्र,पुलिस बल तैनात

 


 देहरादून /  छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर पिछले एक पखवाड़े से डीएवी में आंदोलन कर रहे छात्र बुधवार को उग्र हो गए हैं। एमए प्रथम वर्ष का छात्र मनमोहन सिंह रावत कालेज के पास स्थित टावर पर चढ़ गया है, जिसके बाद से ही कालेज में भारी हंगामा शुरू हो गया है।हालांकि, सूचना मिलने पर डालनवाला थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। कालेज की संयुक्त छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारी हन्नी सिसोदिया और उदित थपलियाल ने कहा कि सरकार छात्रों की मांग को अनसुना कर रही है, जिससे छात्रों में भारी रोष है। किसी भी छात्र के साथ कोई अनहोनी हुई तो सरकार जिम्मेदार होगी। मौके पर डीएवी कालेज शिक्षक भी पहुंच गए हैं।

आपको बता दें कि लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है। इसको लेकर तमाम छात्र संगठन एकजुट हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने डीएवी कालेज भी बंद करा दिया था। इसके बाद छात्रों ने प्राचार्य के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने सरकार से जल्द चुनाव कराने या छात्र संघ चुनाव के लिए आयु में दो साल की छूट देने की मांग की।

टिप्पणियाँ

Popular Post