10 दिसंबर को नए संसद भवन का भूमि पूजन, प्रधानमंत्री मोदी को भेजा न्योता, गृह मंत्री भी होंगे शामिल


देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने जा रहा है, सरकार ने नए भवन के निर्माण के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दस दिसंबर को नए भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्योता भेजा गया है। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री को न्योता भेजा है। 



ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री के आवास पर जाकर उन्हें यह न्योता सौंपा है। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। नए संसद भवन का निर्माण मौजूदा भवन के पास ही किया जाएगा। इसे बनाने में लगभग दो साल लग सकते हैं। नए भवन के लिए 2024 डेडलाइन तय की गई है।
कैसा होगा नया संसद भवन?
नया संसद भवन त्रिकोणीय होगा और बैठने की क्षमता के हिसाब से मौजूदा संसद भवन से बड़ा होगा। नए संसद भवन में लगभग 900 सीटें होंगी। संयुक्त सत्र के दौरान लोकसभा में 1,350 सांसद आराम से बैठ सकते हैं। इस नए संसद भवन में सांसदों के लिए अलग-अलग कार्यालय होंगे।


सभी कार्यालय आधुनिक डिजिटल इंटरफेस से लैस होंगे और यहां अधिकतर ऑफिस पेपरलेस होंगे। नए संसद भवन की निर्माण योजना का पूरा काम तीन चरणों में किया जाएगा। नए सचिवालय में दस भवन बनाए जाएंगे ताकि सभी केंद्रीय मंत्रालयों को एक ही स्थान पर बनाया जा सके। इसे बनाने की डेडलाइन भी 2024 है। 





Sources;AmarUjala


टिप्पणियाँ