जयललिता पुण्यतिथि: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि


पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाकर दिवंगत मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने का संकल्प व्यक्त किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक के सह-संयोजक हैं जबकि उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम पार्टी के संयोजक।



चेन्नई / तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को शनिवार को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले अग्रणी लोगों में शामिल थे। पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाकर दिवंगत मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने का संकल्प व्यक्त किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक के सह-संयोजक हैं जबकि उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम पार्टी के संयोजक।



काली शर्ट पहने पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने मरीना में जयललिता के स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। सांसदों, विधायकों और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके पर जयललिता के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्मारक को फूलों से सजाया गया था। पनीरसेल्वम ने बाद में सदस्यों को जयललिता के सपने को पूरा करने के लिये शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जयललिता ने अपने जीवन के 34 साल पार्टी और लोगों के लिये समर्पित किये।

 

Sources:Agency News

टिप्पणियाँ