सुनिए ऑडियो : त्रिवेंद्र राज मे आय प्रमाण पत्र के लिए पटवारी का रेट पांच हजार


रिपोर्ट-जगदम्बा कोठारी


जीरो टॉलरेंस की सरकार में रिश्वतखोरी इस कदर हावी है कि अब मामूली से आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी अधिकारी ₹5000 की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पटवारी आय प्रमाण पत्र बनाने की एवज में ₹5000 रिश्वत की मांग करता सुनाई दे रहा है और पैसे ना देने के कारण उसने एक महिला का आय प्रमाण पत्र नहीं बनाया।


यह अलग बात है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत साफ कहते हैं कि यहां भ्रष्टाचार ही नही है, इसीलिए तो लोकायुक्त की जरूरत भी नही है।



Source :Parvatjan


टिप्पणियाँ