स्पीकर के संज्ञान बाद पीजी कॉलेज ऋषिकेश परिसर में इस सत्र में सीटों को यथावत रखने का लिया गया निर्णय


ऋषिकेश / श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पीजी कॉलेज ऋषिकेश परिसर में सीटों की संख्या के घटने की समस्या के संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा तुरंत संज्ञान लिए जाने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा गत वर्ष की भांति इस शैक्षणिक सत्र में भी सीटों को यथावत रखने का निर्णय लिया गया है।


अवगत करा दें कि राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के परिसर में विभिन्न संकायों में सीटों की कमी करने के संबंध में विगत दिनों महाविद्यालय के पदाधिकारियों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्या रखी थी।जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत संज्ञान लेते हुए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पी पी ध्यानी के साथ एक बैठक के दौरान महाविद्यालय में सीटों की कटौती के संबंध में अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी।साथ ही श्री अग्रवाल ने कुलपति को तत्काल कार्यवाही कर सीटों को यथावत रखने की बात कही थी।इसी संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सुधा भारद्वाज से भी जानकारी प्राप्त की थी।


विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा है कि ऋषिकेश महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा गत वर्ष की भांति इस शैक्षणिक सत्र में भी उतनी ही सीटों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही कुलपति द्वारा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश महाविद्यालय परिसर को औपचारिक आदेश निर्गत किया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि परिसर में सीटों की संख्या यथावत रहने से किसी भी छात्र छात्रा का कोई नुक़सान नहीं होगा।श्री अग्रवाल ने बताया है कि शीघ्र ही महाविद्यालय की श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में विलीनीकरण की प्रक्रिया जो कि अंतिम चरण में है, पूर्ण होगी।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ